नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी आप हार से थकिए मत। अभी तो आपको बंगाल और तमिलनाडु में भी हारना है। अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2029 में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी।
2029 में बनेगी पीएम मोदी की सरकार
अमित शाह अहमदाबाद नगर निगम के 330 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संबोधन किया। उन्होंने कहा कि – ‘राहुल बाबा अभी आप थकिए मत हार से मत थकिए। बंगाल और तमिलनाडु में हारना ही है। नक्की कर के रखिए। उन्होंने कहा कि – 2029 में फिर एक बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसकी वजह बीजेपी के सिद्धांत है जिनसे जनता जुड़ी हुई है’।
कांग्रेस ने किया हर फैसले का विरोध
आगे गृह मंत्री ने कहा कि – ‘बीजेपी ने राम मंदिर बनवाया तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उसका भी विरोध किया। एयरस्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने विरोध किया। बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने की बात हुई तो उसका भी विरोध किया गया। काशी का नया मंदिर बना तो भी विरोध हुआ। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। तब भी कांग्रेस ने विरोध किया। तीन तलाक खत्म किया गया तब भी विरोध किया। कॉमन सिविल कोड लाए गए तो उसका भी विरोध किया गया’।
अब मेरी क्षमता नहीं कांग्रेस को समझाना
अमित शाह ने आगे कहा कि – ‘जनता को जो-जो पसंद है राहुल गांधी और कांग्रेस उसका विरोध करते हैं फिर वोट कैसे मिलेंगे’। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि – ‘राहुल बाबा को समझाने की उनकी क्षमता नहीं है क्योंकि उन्हें उनकी खुद की पार्टी भी नहीं समझा पाई। उन्हें वो कैसे समझा पाएंगे’।