Loading...
- Advertisement -
HomeNationalLOC पर पाकिस्तान बना रहा एंटी ड्रोन 'दीवार', ऑपरेशन सिंदूर का डर...

LOC पर पाकिस्तान बना रहा एंटी ड्रोन ‘दीवार’, ऑपरेशन सिंदूर का डर या कोई नई साजिश

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान भले ही भारत के खिलाफ अक्सर बड़े-बड़े बयान देता रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का डर अब भी उसके सिर पर मंडरा रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अपनी सुरक्षा व्यवस्था को तेजी से मजबूत कर रहा है। खास तौर पर, पाकिस्तान अब एंटी-ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस हथियारों की तैनाती कर रहा है, ताकि भारत की किसी भी संभावित कार्रवाई से खुद को बचा सके।

पहलगाम आतंकी हमला और भारत का जवाब
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने बड़ा हमला किया था। इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बेचैनी
एक खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अब पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में LoC के पास नए काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) तैनात कर दिए हैं। इन सिस्टम्स का मकसद भारत के ड्रोन और हवाई निगरानी को रोकना है।

कहां-कहां लगाए गए एंटी-ड्रोन सिस्टम
पाकिस्तान ने LoC के अलग-अलग हिस्सों में 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट्स तैनात की हैं।

तैनाती वाले मुख्य इलाके

-रावलाकोट सेक्टर

-कोटली सेक्टर

-भींबर सेक्टर

क्या होता है C-UAS सिस्टम
काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) ऐसी तकनीक है, जो दुश्मन के ड्रोन को पहचानती है। उन्हें ट्रैक करती है और जरूरत पड़ने पर जैम या मार गिराती है। इससे ड्रोन के जरिए होने वाली जासूसी या हमले को रोका जा सकता है।

एंटी-ड्रोन के साथ एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात
पाकिस्तान ने सिर्फ एंटी-ड्रोन ही नहीं, बल्कि एयर डिफेंस सिस्टम भी LoC पर तैनात किए हैं।

इनमें शामिल हैं Oerlikon GDF 35mm डबल बैरल एंटी-एयरक्राफ्ट गन। रडार सपोर्ट सिस्टम। ये हथियार कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और हवाई टारगेट को निशाना बना सकते हैं।

पाकिस्तान के प्रमुख हथियारों की जानकारी

स्पाइडर काउंटर UAS सिस्टम

-10 किलोमीटर तक ड्रोन पकड़ सकता है

-रेडियो फ्रीक्वेंसी से काम करता है

-चीन की मदद से पाकिस्तान में बनाया गया

Safrah एंटी-UAV जैमिंग गन

-कंधे पर रखकर चलाने वाला हथियार

-करीब 1.5 किलोमीटर की रेंज

-ड्रोन के GPS और कंट्रोल सिस्टम को खराब करता है

NIA की जांच में पाकिस्तान की साजिश बेनकाब
पहलगाम हमले के 237 दिन बाद NIA ने 1300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) शामिल। कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया। यह चार्जशीट जम्मू की NIA स्पेशल कोर्ट में पेश की गई।

क्या कहती हैं ये तैनातियां?
LoC पर एंटी-ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती यह साफ दिखाती है कि भारत की सैन्य ताकत और ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पश्चिमी सीमा पर भारत की बढ़ती सक्रियता ने पाकिस्तान की चिंता और बढ़ा दी है।

 

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page