मोहालीः शहर के सेक्टर 124 स्थित एक घर में चोरों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। चोरों में एक युवक का मुंह रूमाल से ढका हुआ था जबकि एक एक्टिवा लेकर वहां से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। चोर घर से इंपोर्टेड घड़ी और करीब 10,000 की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते सुनील मोंगिया ने बताया कि वह पीएनबी बैंक में सीनियर मैनेजर के तौर पर तैनात हैं। बीते दिन वह काम पर गए थे और घर में कोई नहीं था। पीछे से एक युवक जो स्कूटी पर सवार होकर आया और उनके घर में घुस गया। इस दौरान चोर घर से इंपोर्टेड घड़ी जिसकी कीमत लगभत 25000 थी और इसी के साथ 10,000 नकद एक फोन और सिलेंडर लेकर फरार हो गया। यह सारी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पहले एक युवक जिसके मुंह पर रुमाल बंधा हुआ है गली में रेकी करता है और जब गली में उसे कोई नहीं दिखता है तो वह चुपचाप घर में घुस जाता है और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता है।
पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है और साथ ही पुलिस से मांग की है कि उनके इलाके में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
