जालंधर, ENS: पुलिस ने निजी अस्पताल के पार्टनर डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. संजय मित्तल, डॉ. अनवर इब्राहिम, डॉ. कपिल गुप्ता समेत सीए संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। थाना बारादरी की पुलिस ने यह केस डॉ. पंकज त्रिवेदी के बयानों पर दर्ज किया गया है। डॉ. पंकज त्रिवेदी ने इन डॉक्टरों और सीए पर फर्जी बैलेंस शीट और रिटर्न तैयार करने अस्पताल के घाटे में होने के बावजूद सैलरी और अन्य खर्वे लेने व अस्पताल को 1.27 करोड़ का घाटा डालने के आरोप लगाए थे।

इस संबंधी डॉ. त्रिवेदी ने 2021 में भी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने माननीय अदालत का रुख किया, जिसके बाद माननीय कोर्ट ने थाना नई बारादरी की पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करने व गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद थाना नई बारादरी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
