बटालाःशहर में दोस्ती के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है जहां, कुछ पैसों के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त पर ग्लोक राइफल से फायर कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का एक खोफनाक वीडियो भी सामने आया है जिसे पीड़ित की पत्नी ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था। घटना के बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, बटाला के गोकूवाल गांव में, अमृतसर के रहने वाले व्यक्ति का दोस्त रहता है। उस व्यक्ति से पीड़ित ने कुछ पैसे लेने थे जो उन्होंने कुछ समय पहले उसे उदार दिए थे। इस दौरान अमृतसर निवासी अपने पैसे लेने के लिए आरोपी के घर बटाला के गोकूवाल गांव में गए जहां, दोनों पक्षों में पैसों को लेकर बहस हो गई। इस दौरान पीड़ित की पत्नी ने बहस की वीडियो रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी। वीडियो के मुताबिक, व्यक्ति बहस के बीच अपनी 315 बोर राइफल लेकर आता है और पहले पीड़ित को डराने की कोशिश करता है। बाद में बातों ही बातों में आरोपी ने अपने ही दोस्त पर राइफल से फायर कर दिया जो उसके पैर में जाकर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद घर वालों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान बटाला के गोकूवाल गांव निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।
