मोगा। जिले के अनाज मंडी में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर और चारो तरफ फैली गंदगी का मामला सामने आया है। जहां, अवारा पशुओं का आतंक से हालात इतने खराब हैं कि हर दिन नए हादसे हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग अभी तक लापरवाह नज़र आ रहा है।
अनाज मंडी आज फिर सवालों के घेरे में है। यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। कूड़े के ढेर, गंदगी, सीवर का पानी और अवारा पशुओं के कारण मंडी आने वाले किसानों और आम लोगों की जिंदगी मुश्किल बन चुकी है। हर तरफ कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं…गंदगी इतनी कि यहां से गुजरना भी मुश्किल है।
मंडी में आने वाले किसान और व्यापारी दोनों परेशान
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन मंडी बोर्ड की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। साहब जी, ये देखो हालात…हम रोज़ यहां आते हैं, डर लगता है कहीं कोई हादसा न हो जाए। कूड़े की सफाई महीनों से नहीं हुई… बदबू से खड़े होना भी मुश्किल है। प्रशासन से ये विनती है कि समस्या से जल्द-जल्द से निजात दिलाई जाए।