गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक में बीती रात दिवाली के त्योहार के अवसर पर कई जगह घटनाएं हुई। वहीं डेरा बाबा नानक के निकटवर्ती गांव धर्मांबाद में गंधक व पटाखों को चलाने के दौरान धमाके के कारण 2 महिलाओं सहित 9 व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुछ रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।
लोगों की मदद से गंभीर घायल हुए व्यक्तियों का अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है।