गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के डुंडाहेड़ा इलाके में बुधवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब बीच सड़क पर 6–7 बदमाशों ने एक होटल संचालक और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय विनोद यादव और उनके बेटे पर उस वक्त हमला किया गया जब वे अपने ढाबे के बाहर खड़े थे। घटना हनुमान मंदिर के पास स्थित ढाबे के सामने की है। अचानक एक ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से हथियारों से लैस 6–7 बदमाश उतरे और ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
बीच सड़क पर बद माशों का क हर, Hotel संचालक और बेटे पर ताबड़तोड़ हम लाhttps://t.co/llzU8oYkns#TamannaahBhatia #delhiuniversity #creekonsui pic.twitter.com/jO8coAiH7p
— Encounter India (@Encounter_India) September 19, 2025
बदमाशों के हाथों में लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और पिस्टल थीं। उन्होंने न केवल पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा, बल्कि ढाबे के शीशे और सामान को भी बुरी तरह तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने खुलेआम दबंगई दिखाई और किसी को भी पास आने नहीं दिया। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी और स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए मोबाइल वीडियो में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घायल होटल संचालक और उसके बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।