सासंद ने इस गैंगस्टर पर जान से मारने की धमकी के लगाए आरोप
गुरदासपुरः पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, सुखजिंदर रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके मामले की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है।

उन्होंने लिखा है कि कल उनके एक साथी ने उनके बेटे से मुलाकात की और जाने के एक घंटे के भीतर ही उस पर गोली चला दी गई। उन्होंने कहा कि वह संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं, कोई भी गैंगस्टर उन्हें हिला नहीं सकता। पोस्ट में उन्होंने लिखा है पंजाब को गैंगस्टरों के कारण कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव रणसीके कलां निवासी परमिंदर सिंह की दुकान सरदार पगड़ी हाउस पर कल दिनदहाड़े लगभग 11 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली चला दी थी।
गोली बाहरी शीशे पर लगी, जिससे शीशा टूट गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। डीएसपी विपिन कुमार और फतेहगढ़ चूड़ियां के एसएचओ प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंचे और दुकान के मालिक परमिंदर सिंह से जानकारी हासिल की। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना से कुछ घंटे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा का बेटा इस दुकान में आए थे और उनके जाने के कुछ घंटे बाद यहां गोली चला दी गई।