लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा भीख मांग रहे बच्चों के संदिग्ध मामलों की जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराने की घोषणा के बाद स्पेशल टीम ने भिखारियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस के साथ मिलकर टीम विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर भिखारियों से पूछताछ कर रही है और बच्चों के माता-पिता का दावा करने वालों से सुबूत मांगे गए हैं। यदि माता-पिता कोई सुबूत नहीं दे पाते हैं, तो बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
इसी के चलते स्पेशल टीम लुधियाना के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम को जाने वाले रास्ते पर पहुंची, जहां उन्होंने भिखारियों से पूछताछ की। टीम ने इस दौरान कई बच्चों का रेस्क्यू भी किया। जानकारी देते अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार के जीवन जोत 2.0 अभियान तहत कार्रवाई की जा रही है। टीम ने अभी तक जिले से 12 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया है।
इन बच्चों को चाइलड वैल्फेयर सोसायटी के सामने पेश कर बच्चों को चिर्ल्डन होम में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लुधियाना के कई अन्य स्थानों पर भी रेड की जाएगी और भीख मांग रहे बच्चों को पकड़कर पूछताछ की जाएगी और आगामी कार्रवाई डीसी साहब के आदेशों मुताबिक की जाएगी।