जालंधर, ENS: गोराया इलाके में चोरों और लुटेरों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला गोराया के मुख्य चौक के नजदीक से सामने आया है, जहां हर समय पुलिस की ERV गाड़ी और कर्मचारी तैनात रहते हैं। इसी चौक के समीप स्थित जमींदार सीड स्टोर को बीती शाम चोरी का निशाना बनाने की कोशिश की गई।
वहीं पास में मौजूद विशाल ने बताया कि वह करीब 7 बजे जब दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की गई थी और उसे काफी नुकसान भी पहुंचा था। यही नहीं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी घुमाया गया था ताकि वारदात की रिकॉर्डिंग न हो सके।
उन्होंने बताया कि चोरी के प्रयास के दौरान उनकी दुकान का कुछ सामान भी बाहर खिसका हुआ मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें साफ दिखा कि 2 युवक एक मोटरसाइकिल पर आए और शटर तोड़ने की कोशिश की। गनीमत रही कि शटर पूरी तरह टूट नहीं पाया और दुकान में घुसने से पहले ही वे भाग निकले।
विशाल ने बताया कि आमतौर पर यहां एक चौकीदार तैनात रहता है, लेकिन घटना के समय वह मौजूद नहीं था। इस संबंध में गोराया पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।