बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के कस्बा औरंगाबाद में पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी को CNG के पैसे मांगने पर नकाबपोश गुंडों ने बेरहमी से पीटा। घटना वहां पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वारदात एक दिन पहले 17 जून रात की हैं। मिली जानकारी सीएनजी भरवाने के दौरान हुए 70 रुपए के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ग्राहक और उसके साथियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस को दी तहरीर के अनुसार पीड़ित कुलदीप कुमार नवेदपाल एंड कंपनी भईपुर दौराहा पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। तुषार चौधरी नामक ग्राहक ने अपनी गाड़ी में 770 रुपये की सीएनजी भरवाई। उसने 700 रुपए का भुगतान किया और शेष 70 रुपए देने से मना कर दिया। कुलदीप के पिता नरेश सिंह की शिकायत के अनुसार, जब कुलदीप ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, तब अंधियार मोड़ पर भट्टा के पास तुषार चौधरी और उसके 3 साथी पहले से घात लगाकर बैठे थे।
उन्होंने कुलदीप की मोटरसाइकिल रुकवाई और लोहे की रॉड व लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुक गए। ग्राम अंधियार निवासी व्यक्ति ने बीच-बचाव किया। मारपीट में कुलदीप बेहोश हो गया। स्थानीय लोग उसे पेट्रोल पंप तक ले गए। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया है। कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद रामफल सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।