होशियारपुर : पंजाब के वाहन चालकों के लिए खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर पुलिस ने शहर में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर घूमने वाले युवकों को सख्त चेतावनी जारी की है। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए एक नई मुहिम शुरू की है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने शहर में लंडे मोटरसाइकलों पर घूमने वालों युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नई मुहिम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत होशियारपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप और मैकेनिकों से अनुरोध किया है कि लंडे मोटरसाइकलों पर ना तो पेट्रोल डाला जाए और ना ही रिपेयर किया जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सुभाष भगत ने बताया कि यह मुहिम 20 दिनों के लिए शुरू की गई है। ट्रैफिक अधिकारी सुभाष भगत ने बताया कि होशियारपुर पुलिस लोगों को सुरक्षित माहौल और प्रदूषण मुक्त माहौल देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हुड़दंग मचाता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।