नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रामबन जिले में बुधवार रात एक बस हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा नवयुग सुरंग के अंदर हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस नवयुग सुरंग के भीतर दीवार से टकराकर पलट गई है। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। रास्ते में बस काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए है।
बनिहाल काजीगुंड रोड नवयुग सुरंग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित ये सुरंग 1,790 मीटर की ऊंचाई पर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में बनिहाल दर्रे के नीचे बनाई गई है। इस सुरंग की लंबाई 8.45 किलोमीटर है जो कि भारत की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है। इस सुरंग की मदद से श्रीनगर और जम्मू के बीच की दूरी को 16 किलोमीटर तक कम कर देती है।
