मोगाः जिले में आरटीओं द्वारा ओवरलोड टिप्पर और ट्रकों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया गया। दरअसल, देर रात आरटीओ द्वारा ओवरलोड टिप्पर और ट्रकों की चैकिंग के दौरान दो टिप्पर और एक ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 2 टिप्पर और एक ट्रक चालक का चालान काटने के बाद वाहनों को बंद कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरटीओं द्वारा कोट कपूरा बाईपास पर वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों को नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए आरटीओ सारंगप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देर रात ओवरलोड टिप्पर और ट्रक सड़कों पर चलते हैं, जिससे कई हादसे होते हैं। इसी के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई। वहीं 2 टिप्पर व एक ओवरलोड ट्रक को बंद कर दिया गया। इसी के साथ करीब 15 वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई कीमती जानें चली जाती हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे नियमों का पालन करें और ओवरलोड गाड़ियां सड़कों पर न चलाएं, ताकि कोई दुर्घटना न हो।