अलवरः जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं उसका साथी घायल है। बताया जा रहा है कि जीप कठूमर के विधायक रमेश खींची के भाई भजन खींची की है। वहीं जीप चला रहा व्यक्ति भाग गया। घटना खेड़ली थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम की बताई जा रही है।
जानकारी देते हुए खेड़ली थाना पुलिस के एएसआई सूरज यादव ने बताया कि अरुण (20) पुत्र सुनील कुमार निवासी दांतिया और उसका दोस्त सोनू बाइक से दांतिया गांव से खेड़ली बाजार आए थे। गैस एजेंसी के सामने जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों युवकों को घायल अवस्था में उपचार के लिए खेड़ली हॉस्पिटल लेकर आए।
वहां से अलवर रैफर किया गया। इलाज के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर जांच की जाएगी। मामले में विधायक रमेश खींची से संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। खेड़ली थाने के SHO धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि कार विधायक रमेश खींची के भाई भजन खींची की है या नहीं। इसकी जांच की जा रही है।