नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आज जैसलमेर में होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इससे पूर्व केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभा सहित) के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की थी। दोपहर 1:45 बजे तक पहली बैठक होगी। इसके बाद शाम 4:30 बजे से दूसरा सत्र शुरू हो जाएगा। यह देर शाम तक चलेगा।
जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी की दरों को कम करने की संभावना है। इन दरों को 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया जा सकता है। 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को GST से मुक्त किया जा सकता है। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटाई जा सकती है।
