गुरदासपुरः जेल रोड पर मीरपुर चौक के पास यश अस्पताल गुरदासपुर में सुबह-सुबह एक युवक का शव मिला है। सुबह सैर कर रहे लोगों ने जब युवक का शव सड़क पर पड़ा देखा तो वह चौक गए और तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी देते हुए, वहां मौजूद युवकों ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह 5:00 बजे जेल रोड पर सैर के लिए निकले थे। जब वह मीरपुर चौक के नजदीक यश अस्पताल गुरदासपुर के पास पहुंचे तो वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव को देखते ही हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि किसी ने उन्हें 112 नंबर पर सूचना दी थी कि जेल रोड, मीरपुर चौक, यश अस्पताल के पास एक युवक का शव पड़ा है जिसकी पहचान बिक्रम सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी नबीपुर के रूप में हुई है जिसके परिजनों को हमने सूचित कर दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेजकर जांच की जाएगी कि युवक की मौत कैसे हुई।
