बरनालाः पंजाब में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार प्रचार किया जा रहा है। वहीं भाजपा नेता केवल सिंह ढिल्लों के हक में प्रचार करने के लिए लोकप्रिय पंजाबी अभिनेत्री प्रीति सप्रू पहुंची, जहां प्रीति सप्रू ने केवल सिंह ढिल्लों के साथ गांवों में प्रचार किया। इस दौरान अभिनेत्री ने कई गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा नेता केवल ढिल्लों को जिताने की अपील की। मामले की जानकारी देते हुए प्रीति सप्रू ने कहा कि केवल सिंह ढिल्लों को गांवों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीता हासिल करेंगी।
अभिनेत्री प्रीति सप्रू ने कहा कि केवल सिंह ढिल्लों को बरनाला से बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होेंने कहा कि केवल ढिल्लों अपने क्षेत्र को ओर आगे ले जाना चाहते हैं। इसलिए बरनाला की जनता को ढिल्लों को समर्थन देकर ही बरनाला चुनाव में भाजपा की जीत में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को काफी प्रगति दी है। पूरी दुनिया अब भारत का लोहा मान रही है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान समेत कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं से देश की जनता का भला किया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है। वह अब अपने पंजाब के लोगों को आगे बढ़ते देखना चाहती हैं और बीजेपी के बिना कोई भी पार्टी पंजाब का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने हमारे लोगों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी ने ना तो महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा पूरा किया और ना ही हमारे युवाओं के लिए कोई रोजगार की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि अब बरनाला के लोगों को सोचना होगा कि उनका भला कौन कर रहा है। वहीं केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में हर वर्ग परेशान है।
बरनाला के लोग बदलती सरकार से तंग आ चुके हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। प्रीति सप्रू ने कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए गांवों में आए हैं और लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि गांवों के लोग डटकर बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। बरनाला में सिंह ढिल्लों का ही अच्छा प्रभाव है और इस बार बीजेपी इस सीट से जीत हासिल करेंगी। दूसरी ओर केवल सिंह ढिल्लों की पत्नी मनजीत कौर ने बरनाला हलके के लोगों से भाजपा को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल सिंह ढिल्लों ने बरनाला में बहुत विकास किया है और आगे के विकास के लिए केवल ढिल्लों को जिताना बहुत जरूरी है।
