नई दिल्ली : आरा में शुक्रवार की सुबह एक कपड़ा गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। इस आगजनी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग फैल गई और दूर से ही इसकी लपट और धुएं का गुबार दिखाई दिया। हादसा शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित गोदाम में हुआ।इस गोदाम में कई व्यापारियों और टेंट हाउस के कपड़े रखे गए थे। गोदाम में ठंड के कपड़े, शादी के कपड़े, शादी सीजन को देखते हुए लहंगा, बनारसी साड़ी समेत महंगे कपड़े और बच्चों का कपड़े थे। सब जलकर खाक हो गए।
इस घटना में करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जल कर राख हो गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। इस घटना को लेकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
टेंट हाउस के मालिक राजू कुमार ने बताया कि पर्व, ठंड को लेकर नए कपड़ों का स्टॉक आया था। जो जलकर राख हो गया। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम यहां पहुंची और आग बुझाने में लग गई। बाद में 6 दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है।