ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान सोसाइटी कार्यकारिणी और इलेक्टरल लिटरेसी क्लब का गठन प्रोफेसर सिकंदर नेगी की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के उपाध्यक्ष फाइनल ईयर की छात्रा अनीता राणा को , उपाध्यक्ष निखिल शर्मा को ,महासचिव अंकित मनकोटिया को सहसचिव दिव्यांशु शर्मा को कोषाध्यक्ष तमन्ना ठाकुर को बनाया गया।
इसी प्रकार लिटरेसी क्लब के अध्यक्ष पद पर सेकंड ईयर का छात्र रोहित डोगरा को, उपाध्यक्ष पद पर सेकंड ईयर से कुशल राणा को, महासचिव पद पर प्रथम वर्ष की छात्रा बिधीही शर्मा को, सहसचिव तनवि को कोषाध्यक्ष विवेक सिंह को बनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने चयनित सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने का आवाहन किया।
