अबोहर : गांव कल्लरखेडा के निकट सड़क पर अचानक पशु आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वेद प्रकाश(32)पुत्र मुंशीराम निवासी कल्लरखेड़ा के तौर पर हुई है। मृतक गांव में ही सब्जी की दुकान चलाता है। मृतक तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ऑटो लेकर खुद ही श्रीगंगानगर जा रहा था कि नेशनल हाईवे 15 पर अचानक पशु आने से टकरा गया। जिसके बाद ऑटो पलटने से वेद प्रकाश बुरी तरह से घायल हो गया।
आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे श्रीगंगानगर के अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। कलरखेड़ा चौकी के एएसआई गुरमेल सिंह ने मृतक के भाई सोनू के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।