अबोहर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। गांव बीलां पटी निवासी एक युवक ने बीती रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक अजय सेतिया करीब 27 साल का था और अविवाहित था। कल उसने गांव के ही किसी व्यक्ति की बाइक ली और खुइयां सरवर जाने को कहा लेकिन शाम तक घर नहीं आया। रात होने पर परिजन उसे ढूंढते रहे। यहां रात करीब एक बजे आलमगढ़ गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन के पास वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौत हुई।
सुबह उसका शव लाइन पर पड़ा देखकर लोगों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाना प्रभारी दीदार सिंह व एएसआई सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य सोनू ग्रोवर की मदद से शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। रेलवे लाइन पर शव मिलने की जानकारी सोशल मीडिया पर आने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने पर अजय के परिजन और गांव के सरपंच रोशन लाल अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की। परिजनों ने बताया कि अजय कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
