जालंधर, वरुण/हर्षः एसएसपी मुखविंदर भुल्लर के आदेशों पर नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 140 बोरे चुरा पोस्त बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुखविंदर भुल्लर, एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एसपी सरबजीत सिंह राय ने बताया कि डीएसपी जगदीश राज की अगुवाई में थाना फिल्लौर के इंस्पेक्टर हरजिंदर की टीम ने ट्रक में कच्चे आलू के चिप्स की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे गए 140 बोरे डोडा चुरा पोस्त बरामद किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर हरजिंदर अपनी टीम के साथ लसाड़ा में नाकांबदी करके गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान फिल्लौर की ओर से आ रहे ट्रक पीबी 08 ईसी 3854 जिसे सरदार व्यक्ति चला रहा था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ है। इस दौरान उन्होंने ट्रक को रोककर उसकी तालाशी ली तो तालाशी दौरान आलू के चिप्स में छुपाकर रखी हुई 140 बोरे चुरा पोस्त की बरामद की गई। आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र संतोख सिंह निवासी पालकदीम, थाना फिल्लौर और परमिंदर सिंह उर्फ भिंदर पुत्र कशमीर सिंह निवासी गांव ढक्क बसिंया, थाना फिल्लौर के रूप में हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि डोड़े चुरा पोस्त वह मध्य प्रदेश से लेकर आये थे। वह एक ढाबे पर गाड़ी ख़डी कर देते थे और माल भर दिया जाता था। इस काम के लिए उन्हें हर बार आने जाने पर 50 हज़ार रूपये मिलते थे। आरोपियों से पूछताछ दौरान पता चला है कि आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ 3 नशा तस्करी और एक नाजायज असला रखने का और 2 चोरी के मुकद्दमे पहले भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
