जालंधर/हर्ष कुमारः कैंट हल्का में स्थित गांव वडिंग में आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पहुंचे। सुखबीर बादल ने प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार के आने के बाद यहां पर गैंगस्टर बाद ज्यादा हो गया है। क्योंकि अब तो यहां पर रोजाना ही कोई ना कोई एक बड़ी घटना होती रहती है।
पंजाब में इंडस्ट्री भी अब पंजाब से बाहर जाने लगी है क्योंकि इंडस्ट्री लिस्ट का कहना है कि गैंगस्टर धमकियां देकर हमारे से फिरौती मांगते हैं 2 से 5 करोड पर देने के बावजूद भी हमें यहां पर रोजाना धमकाया जाता है जिसकी वजह से पंजाब से इंडस्ट्री निकाल बाहर के राज्यों में ले जाई गई है। सुखबीर बादल ने कहां की पंजाब में जो भी आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं। वह बनने के बाद भी लोग इनको जगह-जगह घेर रहे हैं। क्योंकि यह जो क्लीनिक बनाए गए हैं इन्होंने अस्पतालों से डॉक्टर और नर्सों को यहां पर ड्यूटी पर तैनात तो कर दिया है।
लेकिन अस्पताल अब बंद होने शुरू हो गए हैं। क्योंकि जब अस्पतालों में स्टाफ ही नहीं होगा तो इलाज कराने के लिए मरीज कहां जाएगा। पंजाब में अब बिजली की कटौती होनी शुरू हो गई है। आए दिन अब कट लगने शुरू हो गए। जिसके वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। क्योंकि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से कोई भी एक भी नया यूनिट नहीं लगाया गया। जिससे अभी गर्मी के सीजन में खासी परेशानी होगी।
