भयानक सड़क हादसे में 8 की मौत, कार में सिर्फ 3 साल का बच्चा मिला जिंदा, देखें वीडियो

भयानक सड़क हादसे में 8 की मौत, कार में सिर्फ 3 साल का बच्चा मिला जिंदा, देखें वीडियो

फूलपुरः वाराणसी में बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में सिर्फ 3 साल के बच्चा बचा है। मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फूलपुर के करखियांव में सुबह 4.30 बजे ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर हुई। पीलीभीत से ये परिवार दर्शन-पूजन के सिलसिले में वाराणसी आया था। दर्शन कर लौटते समय वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर हादसा है। बताया जा रहा है कि ये सभी वाराणसी के बाद जौनपुर जा रहे थे।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। ऐसा बताया जा रहा है कि मौके पर सभी ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी है। मृतकों में पीलीभीत के थाना पूरनपुर स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव और इनकी मां गंगा यादव हैं। रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा और इनकी पत्नी चंद्रकली की भी मौत हुई है। वहीं, पूरनपुर के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव ने भी दम तोड़ा है। अन्य मृतकों की शिनाख्त भी थोड़ी देर में स्पष्ट हो जाएगी।

कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि शव उसी में फंसे रह गए। आसपास के गांव के लोग पहुंचे तो शव निकालने की कोशिश की। आसानी से शव नहीं निकल पाए। कुछ लोगों के शव कार की डिक्गी की साइट से निकाले गए तो आगे और बीच में बैठे लोगों के शव कार के पार्ट्स काट कर निकालने पड़े। लोहे की राड से दरवाजे को तोड़ा गया। फिर जाकर कार सवार सभी नौ लोगों को निकाला गया। आठ की मौके पर ही मौत हो गई थी, एक बच्चा घायल है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे पर CM योगी ने शोक जताया है। योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर यह जानकारी दी गई है। लिखा- CM योगी ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। CM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अच्छे इलाज के लिए कहा है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।