नई दिल्लीः रोहतक जिले के गांव हमायुंपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 6 बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद 3 आरोपियों को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर जाट भवन में होने वाली खाप पंचायत से ठीक पहले भिवानी की सीआईए पुलिस ने 3 आरोपियों तरुण, वरुण व दीपक को बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। एसपी भिवानी सुमित कुमार ने बताया कि सीआईए भिवानी की टीम आरोपियों को लेकर रवाना हो चुकी है।
देर रात तक भिवानी पहुंचने की संभावना है। एसपी रोहतक सुरेंद्र सिंह भौरिया को गिरफ्तारी के बारे में अवगत करावा दिया। उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने भी इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गिरफ्तार तीन आरोपितों में दो सगे भाई है। एक का पहले भी आपराधिक रिकार्ड है। मामला 27 नवंबर की रात का है। रोहतक के हुमायुपर वासी करीब 26 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी बाडीबिल्डर रोहित धनखड़ अपने एक दोस्त चरखी दादरी के बौंदकला वासी जतिन के साथ भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था।
जतिन की बहन इस गांव में शादीशुदा है और उसकी बहन की ननद की शादी थी। शादी के दौरान बारात में आए कुछ लोगों के साथ रोहित की कहासुनी हुई। रोहित के साथी जतिन ने बताया था कि बारात में आए कुछ शादी समारोह में लड़कियों पर अश्लील शब्द बोल रहे थे। जिसका रोहित ने विरोध किया। जिस पर कहासुनी हुई। रात करीब साढे़ 11 बजे जब जब रोहित और जतिन अपनी गाड़ी से रोहतक जाने लगे तो गांव से बामला रोड पर रेलवे फाटक बंद था। इसी दौरान उनका पीछा करते हुए झगड़ा करने वाले युवक आ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जिसमें रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां 28 नवंबर को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने रोहित की माता सरोज की शिकायत पर भिवानी के सदर थाने में 4 नामजद आरोपियों तरुण, वरुण, दीपक व आकाश सहित 20 के खिलाफ केस दर्ज किया था।