मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, रामराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजनौर मार्ग पर दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोंटी होटल के पास सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान कार में 4 लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना का लाइव वीडियो पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जो इस हादसे की भयावहता को दर्शाता है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना रामराज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का दरवाजा काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और नजदीकी पुलकित अस्पताल, बिजनौर भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने लक्ष्य (कार चालक) और उसकी चचेरी बहन प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मयंक और उसकी पत्नी रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्य कार चला रहे थे। नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर लक्ष्य और प्रियंका के शव बाहर निकाले। मयंक और रिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बिजनौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लक्ष्य और मयंक सगे भाई थे और चारों लोग कार से मीरापुर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस द्वारा दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।