अजनाला हिंसा के बहाने कंगना रनौत ने पंजाब पर साधा निशाना

अजनाला हिंसा के बहाने कंगना रनौत ने पंजाब पर साधा निशाना

अमृतसरः अजनाला में हुई हिंसा को लेकर जहां सरकार को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है। वहीं हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पंजाब के अजनाला में हुई घटना को लेकर निशाना साधा है। कंगना ने ट्वीट कर कहा, 'उन्होंने दो साल पहले ही पंजाब के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी।' उन्होंने लिखा कि, 'पंजाब में अब जो कुछ भी हो रहा है, इसकी भविष्यवाणी उन्होंने दो साल पहले ही कर दी थी।'

इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरे खिलाफ कई केस दर्ज किए गए। अरेस्ट वारंट भी जारी हुए। मेरी कार पर पंजाब में अटैक किया गया, लेकिन वही हुआ जो मैने कहा था। अब समय आ गया है कि नॉन खालिस्तानी सिखों को अपनी स्थिति और मंशा क्लियर करनी चाहिए। अमृतसर जिले के अजनाला थाने में 23 फरवरी को बंदूक-तलवारों से लैस खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। ये वारिस पंजाब दे संगठन के मुखी भाई अमृतपाल सिंह के समर्थक थे।

अमृतपाल खुद भी वहां पहुंचा। ये लोग अमृतपाल के करीबी साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने की मांग को लेकर वहां पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। हालांकि बाद में अमृतपाल श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी लेकर वहां पहुंच गया। जिसे देखकर पुलिस पीछे हट गई। इसका फायदा उठा खालिस्तान समर्थकों ने पुलिस वालों को पीटा और थाने के अंदर घुस गए।