बड़ी ख़बरः बीते 24 घंटों में कोरोना के 66 हजार नए मरीज आए सामने

बड़ी ख़बरः बीते 24 घंटों में कोरोना के 66 हजार नए मरीज आए सामने

नई दिल्ली : जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। भारत में दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत तमाम प्रदेशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 66000 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं अब मेडिकल एक्सपर्ट की चिंता भी बढ़ती जा रही है। एक बार फिर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को अपने को सुरक्षित रखना होगा।

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोविड के 72 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 एंटीवायरस के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं शनिवार को कोरोना कि पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी, जबकि शुक्रवार को 3.13 फीसदी थी। महाराष्ट्र में रविवार को 236 नए केस सामने आए हैं। मुंबई में 52 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा मुंबई के ठाणे में 33, मुंबई सर्कल में 109, पुणे में 69, नासिक में 21 और कोल्हापुर और अकोला में 13-13 नए मामले आए हैं।

भारत में करीब चार महीने बाद कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है। भारत के अलावा चीन, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य सहित विभिन्न देशों में भी यह वैरिएंट तेजी से फैला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के इस वैरिएंट से नई लहर की आशंका बढ़ सकती है। कोविड वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले एक इंटरनेशनल प्लेटफफॉर्म के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट मामलों के मामलों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है।