पांढुर्नाः पिकनिक मनाने गए युवक की डेम में डूबने से मौत होने का मामला सामने आय़ा है। जानकारी अनुसार अजय फरतोड़े निवासी मोहगांव ने थाने पर सूचना दी कि वह अपने साथी भीवराज राउत, लक्ष्मण चौरे, पुरुषोत्तम सेवते के साथ पिकनिक मनाने जामलापानी डैम गए थे। करीब ढाई बजे खाना खाने के बाद भिवराज राउत (24) निवासी मोहगांव डैम में नहाने कूदा था। जब वह कुछ समय बाहर नहीं आया तो साथी लक्ष्मण चौरे व पुरुषोत्तम ने डैम में उशकी तलाश की। भिवराज के नहीं मिलने पर थाना मोहगांव में गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भिवराज की तलाश की। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को युवक की लाश को बरामद कर लिया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।