कई दिनों से 16 वर्षीय किशोरी के पीछे लगा था व्यक्ति
उज्जैनः नागदा में नाबालिग लड़की को परेशान करने पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को महिलाओं द्वारा जमकर पीटने का मामला सामने आया है। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने भी आरोपी को पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें 2 महिलाएं अधेड़ उम्र के आरोपी को चप्पलों से पीटते हुए दिखाई दे रही हैं।
महिलाओं ने अधेड़ उम्र के मनचले को सिखाया सबक, चप्पलों से पीट-पीटकर निकाला खू-न pic.twitter.com/lG1imfeY9Z
— Encounter India (@Encounter_India) November 24, 2025
जानकारी मुताबिक, श्री राम कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी को बिड़लाग्राम निवासी सुंदरलाल नाम का अधेड़ कई दिनों से परेशान कर रहा था। परिजनों के अनुसार आरोपी आए दिन नशे में लड़की के घर के बाहर आकर हंगामा करता था और गलत हरकतें करता था। रविवार रात भी आरोपी सुंदरलाल शराब के नशे में लड़की के घर के बाहर शोर मचा रहा था। इससे तंग आकर पीड़िता की मां और मौसी ने मिलकर आरोपी की धुनाई शुरू कर दी।
साथ ही मोहल्ले में मौजूद लोग भी गुस्से में आ गए और भीड़ ने भी हाथ साफ किया जिसका कई लोगों ने वीडियो भी बनाया जिसमें महिलाएं चप्पलों से आरोपी को पीटती नजर आ रही हैं। आरोपी के मुंह और नाक से खून बह रहा है। आरोपी हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांग रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आरोपी बार-बार महिलाओं और लड़कियों को परेशान करता था। इसलिए ये कदम उठाना पड़ा। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नागदा थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी सुंदरलाल के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।