नई दिल्ली – गुजरात के भुज में देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान एक महिला को हार्ट अटैक आ गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान आरती बैन राठौड़ के तौर पर हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना प्रमुचस्वामी नगर में वृक्ष मित्र संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हुई।
यहां आरती बेन महिला देशभक्ति कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत कर रही थी, इसी दौरान कुर्सी पर बैठे-बैठे महिला को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरती बेन राठौड़ देशभक्ति गीत पेश कर रही थी, उसी समय अचानक कुर्सी से गिर गईं। आरती जैसे ही कुर्सी से गिरीं तो लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गए। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
अस्पताल में डॉक्टर ने कहा कि आरती को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हुई है। दरअसल महिला देशभक्ति कार्यक्रम में गीत पेश कर रही थी, उसी दौरान अचानक कुर्सी से गिर गईं। लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उससे पहले ही महिला की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है।