मुबंई: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। धीरज कुमार का 79 की उम्र में निधन हो गया। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर को निमोनिया हुआ था। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आईसीयू में डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया, लेकिन ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हॉस्पिटल में धीरज कुमार की हालत काफी बिगड़ गई थी। इस बीच एक आधिकारिक बयान में उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “धीरज कुमार डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। परिवार उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है और सभी से इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने का आग्रह भी करते हैं।”