बुलंदशहर: पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। सिकंदराबाद पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को ढेर कर काबू किया है। सिकंदराबाद सर्किल ऑफिसर पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध बाइक सवार लोगों को रोकने की कोशिश की गई।
बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त है। इस पर 15 हज़ार का इनाम भी घोषित है। अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।