कोटाः ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। नेशनल हाईवे 52 पर रात करीब 9 बजे कोटा से झालावाड़ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर राकेश शर्मा केबिन में फंस गया। हाईवे सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। अलवर के बहरोड़ निवासी राकेश को मामूली चोटें आईं जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। नशे की हालत में वह ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रक अचानक लहराने लगा और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। सौभाग्य से हादसे के समय वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल ट्रक चालक पर कार्रवाई करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।