ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पंडोगा स्थित बनखंडी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है।यह बनखडी के जंगल में क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है, जोकि प्रथम दृष्टया 5_10 दिन पुराना हो सकता है जिसे जंगली जानवरों द्वारा भी खाया गया प्रतीत होता है, शव की उम्र लगभग 25_35 वर्ष की हो सकती है! मृतक युवक के दाहिने कान में एक चांदी की बाली गले में एक माला/ धागा टाइप, रुद्राक्ष लगे हुए स्पोर्ट्स शूज ,काले रंग की जीन पेंट , भूरे रंग की बेल्ट लगी हुई ,Vivo का फोन ,ब्लू एंड ब्लैक, बंद अवस्था में पेंट की जेब में एक purse जिसमें 3020 रुपये ,और एक फोटो बरामद हुआ है ,डार्क ब्राउन रंग की जुराब पहनी हुई मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है ,मृतक के पंजाब निवासी होने का भी अंदेशा है । थाना प्रभारी हरोली सुनील संख्यान के ने कहा कि अगर किसी को इस युवक के बारे में जानकारी हो तो मोबाइल नंबर 9317213680 पर संपर्क करे या थाना के नंबर 01975_284026 पर सूचित करे ।

- Advertisement -