पंचकुला: ट्रैफिक पुलिस ने मढ़ावाला में चेकिंग अभियान के दौरान बद्दी से उत्तर प्रदेश जा रही दो प्राइवेट बसों को आवश्यक कागजात न होने पर इंपाउंड कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन और उनकी टीम के नेतृत्व में की गई।
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है। किसी भी चालक या वाहन संचालक द्वारा नियमों की अनदेखी यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।