शाहजहांपुरः जिले के कुंडलिया गांव में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगे डीजे सिस्टम के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से टकरा गई। इससे ट्रॉली में करंट दौड़ गया और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 9:30 बजे कुंडलिया गांव से श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर कछला गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे। ट्रॉली पर डीजे सिस्टम बंधा हुआ था और श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते हुए जा रहे थे। जैसे ही ट्रॉली गांव से निकली, ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन डीजे से टकरा गई। तार के डीजे को छूते ही पूरी ट्रॉली में करंट फैल गया और ट्रॉली में बैठे सभी लोग इसकी चपेट में आ गए।
इस हादसे में सुखबीर (30) और जसवीर (16) को इतना जोर का करंट लगा कि वे उछलकर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य करीब 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए बदायूं अस्पताल भेजा गया। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राइवेट वाहनों की मदद से अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।