लुधियानाः अक्सर कहा जाता है कि सबसे वफादार जानवर कुत्ता है जिसके प्यार को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कई डॉग लवर अपने पेट को बच्चों की तरह पालते हैं और उनसे जान से भी जाता प्यार करते हैं और अगर उसे कुछ हो जाए, तो उसके लिए कुछ भी करने पर उतारु हो जाते हैं।
ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है जहां, एक परिवार का प्यारा कुत्ता टाइगर लापता हो गया और वे पिछले 4 दिनों से उसकी तलाश में सड़कों पर भटक रहे हैं। वे अपने हाथों में गुमशुदगी के पोस्टर लिए हुए हैं और लोगों से मिलकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं, कि अगर उन्हें उनके कुत्ते के बारे में कुछ भी पता है तो वह उनसे जानकारी सांझा करें। वहीं उन्होंने इस संबंध में इनाम भी रखा है, ताकि वे अपने टाइगर को जल्द से जल्द ढूंढ सकें।
कुत्ते की मालकिन अनुराधा ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाली हैं और उनका कुत्ता 27 तारीख को लापता हो गया था। उसने बताया कि वह किसी के पीछे गया था और वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी चेक करने पर उन्हें पता चला कि आखिरी बार हमारा टाइगर शेरपुर चौक में देखा गया था। इसके बाद इसकी गहन खोजबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह सड़कों पर पोस्टर लगाकर उसकी तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश जारी है और उसे ढूंढने वाले को 2,100 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।