जगदलपुरः कालीपुर में स्थित तालाब में एक स्कॉर्पियो गाड़ी डूबने का मामला सामने आया है। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों की जिंदगी बचा ली गई है। मृतकों की पहचान मनीष नेवर (41), शेखर (33), भावेश नागे (38) निवासी जगदलपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात सभी क्रिकेट खेलकर जगदलपुर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
जानकारी के मुताबिक, तीनों अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गए हुए थे, जिसके बाद रात में सभी कालीपुर से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई जिसके बाद वहां आस-पास में मौजूद लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह वाहन को बाहर निकाला। हादसे में 3 युवकों की पानी में डूबने से जान चली गई, जबकि अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ASP महेश्वर नाग ने कहा कि, हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है।
