क्योंझरः ओडिशा में बुधवार को तेज गति से जा रहे एक ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 11 वर्षीय एक बालिका भी शामिल है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-40 पर तेलकोई थाना क्षेत्र के जगमोहनपुर छाक में हुई। हादसे में जान गंवाने वाले लोग पड़ोसी देवगढ़ जिले के बड़कोट थाना क्षेत्र के बहादापाशी गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि दंपति अपनी पुत्री को जिले के कांजीपानी क्षेत्र स्थित आश्रम स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन उसे जनासनपुर में टोलगेट के पास रोक लिया गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक भाग गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर कुछ देर के लिए सड़क जाम की और क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।

