टेक्नोलॉजी: व्हाट्सएप्प एक ऐसा सोशल मीडिया है जिसका इस्तेमाल यूजर्स सबसे ज्यादा करते हैं। एक-दूसरे को जरुरी सूचना देने और किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए यह एक जरुरी प्लेटफॉर्म बन चुका है। अब तक तो व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजने की कोई भी लिमिट नहीं थी लेकिन अब शायद इस नियम में बदलाव हो सकता है। यूजर्स रोज अपने चाहने वालों को अनगिनत मैसेज भेज सकते थे पर अब इस नियम से शायद आपको दिक्कत आ सकती है। स्पैम को रोकने के लिए व्हाट्सएप्प की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब ऐसे लोगों को भेजे जाने वाले मैसेज पर मंथली लिमिट लग सकती है जो रिप्लाई नहीं करते हैं। यह फैसला सिर्फ बिजनेसेस ही नहीं बल्कि यूजर्स पर भी लागू हो जाएगा। अभी इस फैसले पर कंपनी विचार कर रही है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग भी शुरु कर दी जाएगी।
जल्द शुरु होगा ट्रायल
रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा की ओर से अगले कुछ हफ्तों में कई देशों में इसका ट्रायल शुरु करने की भी पुष्टि की है हालांकि अभी तक मैसेज लिमिट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नया सिस्टम आने पर हर उस यूजर को भेजा गया मैसेज मंथली कोटा में गिना जाएगा जो रिप्लाई नहीं करता है। उदाहरण के तौर पर जैसे आपने किसी को 2 मैसेज भेजे और उसने एक का भी रिप्लाई नहीं किया तो ये 2 मैसेज मंथली कोटा में गिने जाएंगे। इसमें उन यूजर्स के पास भेजे गए मैसेज की गिनती नहीं होगी जिनके साथ आप चैटिंग करते हैं या जो आपके मैसेज पर रिप्लाई करते हैं।
आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर
इस फीचर का असर आम यूजर्स पर नहीं होगा। व्हाट्सएप्प का कहना है कि इस बदलाव से आम यूजर्स और उनकी चैटिंग पर कोई भी असर नहीं होगा। इस फैसले का असर सिर्फ उन्हीं लोगों और बिजनेस अकाउंट्स पर होगा जो एक ब्लक या फिर स्पैम मैसेज भेजते हैं।
गौरतलब है कि व्हाट्सएप्प के दुनियाभर में तीन अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। अब इसका इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार से लेकर मार्केटिंग और फर्जी स्कीमों के प्रचार-प्रसार में भी हो रहा है। मैसेज फॉरवर्ड लिमिट लगाने और कई रिपोर्टिंग टूल्स लाने के बाद भी स्पैम मैसेजेज में कोई कमी नहीं आई। ऐसे में नए बदलाव आने से मेटा को यह उम्मीद है कि स्पैम मैसेज पर लगाम लग पाएगी।