पंचकूलाः सेक्टर 6 अस्पताल से मरीजों के आए दिन मोबाइल तो चोरी होते हैं। वहीं अब अस्पताल में पैसे चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत कौर को किसी बीमारी से ग्रस्त है। जिसका इलाज करवाने वह सेक्टर 6 अस्पताल आए थे।
वह सेक्टर 6 अस्पताल में दाखिल थे बताया जा रहा है कि गुरप्रीत कौर ने अपने 1800 रुपए अपने ही तकिए के पास के नीचे रखे हुए थे। जैसे ही उसकी आंख लगी तभी अचानक जब वह उठे तो देखा कि उनके तकिए के नीचे से पैसे गायब हैं। जिसके बाद उसने 112 नंबर पर फोन करके सेक्टर 6 अस्पताल में बुलाया गया। मौके पर सेक्टर 6 के चौकी इंचार्ज राजेश कुमार भी पहुंचे।