बॉलीवुड: बिग बॉस भारत का सबसे मशहूर और हिट रियलिटी शो है। पिछले 18 सालों से यह शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। 18 सीजन्स को फैंस का इतना प्यार मिला है कि अब जल्द ही अगला 19वां सीजन शुरु होने वाला है। इस शो ने कई अनजान चेहरों को पहचान दी है जो आज अपने करियर की ऊंचाईयों पर हैं। कई कंटेस्टेंट्स को इस शो ने स्टार बनाया है। यही कारण है कि सितारे सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं।
एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बिग बॉस 19 के ऑफर को ठुकरा दिया है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि ‘बिग बॉस सीजन-19’ के लिए किस-किस ने मना किया है और उसके पीछे क्या कारण है।
View this post on Instagram
मल्लिका शेरावत
अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाने वाली मल्लिका शेरावत को लेकर भी खबर आई थी कि वो बिग बॉस 19 में नजर आने वाली हैं। ऐसे में उनके फैंस काफी खुश हो गए थे पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को बताया कि वो बिग बॉस नहीं कर रही हैं। मल्लिका ने लिखा कि – ‘मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और आगे भी नहीं करुंगी थैंक्यू’।
जरीन खान
एक्ट्रेस जरीन खान भी बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी हैं। जरीन ने हिंदी रश संग बात करते हुए कहा था कि वो प्रैक्टिकल और पर्सनल कारणों की वजह से बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। उनका ये भी कहना था कि वो तीन महीने तक घर से दूर नहीं रह सकती क्योंकि उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां हैं। जरीन ने यह भी कहा था कि यदि शो में कोई उनके साथ बदतमीजी करेगा तो वो चुप नहीं बैठेगी उनका हाथ उठ जाएगा जिसके कारण से उन्हें शो से बाहर होना पड़ सकता है।
गौरव तनेजा
एक्स पायलट और मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा को लेकर भी यह अफवाह फैली थी कि वो बिग बॉस 19 में शामिल होने वाले हैं पर अपने व्लॉग में उन्होंने यह कंफर्म किया है कि वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।
अंशुला कपूर
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी द ट्रेटर्स शो को लेकर काफी लाइमलाइट में रही हैं हालांकि उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया है। वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल वो इस शो के लिए मेंटली तैयार नहीं हैं।
अनीता हंसनंदानी
एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी इन दिनों सीरियल छोरियां चली गांव में नजर आ रही हैं पर वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहती। एक्ट्रेस ने इंडिया फॉर्म्स के साथ बातचीत में कहा था कि उनकी पर्सनैलिटी बिग बॉस जैसे रियॉलटी शो के लिए बिल्कुल भी नहीं है। एक्ट्रेस का कहना था कि – ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मेरी पर्सनैलिटी बिग बॉस में जाने वाली है मैं अगर करना भी चाहूं तो शो वाले खुद ही हिचकिचाएंगे क्योंकि जो वो चाहते हैं वो शायद मैं दे नहीं पाऊंगी’।
राम कपूर
पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राम कपूर बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं। मगर फिल्मीबीट के साथ बातचीत के दौरान राम कपूर ने यह कंफर्म कर दिया कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे। एक्टर ने अपने बयान में यह कहा था कि यदि उन्हें 20 करोड़ रुपये भी दे दिए जाएंगे वो तो भी शो में शामिल नहीं होते।
‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरु होगा। शो को आप कलर्स और जिओ होटस्टॉर पर देख सकते हैं। इसका पहला प्रोमो भी आ गया है जो खुद सलमान खान ने शेयर किया था। बिग बॉस के फैंस अब शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं।