चंडीगढ़ः नगर निगम की जनरल हाउस बैठक नगर निगम हाउस में शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। यह पहली बार है जब जनरल हाउस मीटिंग MCChandigarh YouTube पर प्रसारित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से अनुमति ली गई है। बैठक शुरू होते ही सदन में हंगामा हो गया। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी ने टेबल एजेंडे को लेकर सवाल उठाए।
वहीं कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग को लेकर कौंसिलर प्रेम लता ने कहा कि इसमें कोई स्पष्टता नहीं है। नींव पत्थरों पर नाम लिखे जाने के मुद्दे से शुरू हुई चंडीगढ़ निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामा देखने को मिला। संसद सदस्य मनीष तिवाड़ी की गैरहाजिरी को लेकर भाजपा पार्षद सौरभ जोशी और कांग्रेस कौंसिलर सचिन गालिव आमने-सामने आ गए। दोनों में भी बहसबाजी देखने को मिली।
दरअसल, भाजपा पार्षद सौरभ जोशी ने कहा मनीष तिवारी वीकेंड सांसद हैं। 2 दिन के लिए आते हैं। उन्होंने तिवारी को नाम पट्टिका को उठाकर कहा इन्हें बाहर फेंक देना चाहिए। शहर के मुद्दों से कोई वास्ता नहीं। इस पर कांग्रेस पार्षद भड़क गए। सब भाजपा पार्षदों से उलझ गए। बिस्केट-चाय और अपनी सीटों पर बैग छोड़कर पार्षद एक-दूसरे से टकरा गए। कांग्रेस पार्षद सचिन ने कहा भाजपा सांसद किरण खेर तो सदन में अपशब्द तक बोल कर जा चुकी हैं।