मोगा: ट्रक यूनियन के प्रधान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पार्टी के ही एक पुराने कार्यकर्ता को देर रात घर से बुलाकर मार पीट कर दी है। पीड़ित अमित पुरी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। हालत गंभीर देखते हुए उसको वहां से रेफर कर दिया गया। अब मोगा के निजी अस्पताल में अमित पूरी का इलाज भी चल रहा है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
मीडिया से जानकारी साझा करते हुए आप पार्टी के कार्यकर्ता अमित पूरी ने कहा कि मुझे रात को करीब
10 बजे ट्रक यूनियन के प्रधान का फोन आया। उसने कहा कि कुछ जरुरी काम है और तुम से मिलना है। मैंने उनसे कहा कि आ जाओ वो मेरे घर पर आए और मुझे बाहर बुला लिया और मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। उस समय आज्ञापाल के साथ आम आदमी पार्टी का वर्कर संजय शर्मा और उनके साथ कुछ और साथी भी थे। संजय शर्मा ने मेरी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मुझ से ले ली। जब मौके पर शोर होने पर लोगों को आता देखा तो यह लोग मौके से फरार हो गए। वही पीड़ित ने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
3 लोगों को किया है नामजद
थाना सिटी साउथ के प्रभारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अमित पूरी के बयानों के आधार पर कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है। वहीं 3 लोगों को नामजद भी किया गया है।