दौसाः छोटी सी बात को लेकर छात्र की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या से पहले 3 स्टूडेंट्स ने छात्र की बेल्ट और लात-घूंसों से पीटाई की। फिर बाद में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रामगढ़ पचवारा के रालावास गांव में बुधवार दोपहर करीब 4 बजे की है। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आया। घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में नारेबाजी की। इसके बाद छात्र का शव लेकर रालवास गांव पहुंचे और नेशनल हाईवे-148 (दौसा से कौथून) पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान 8 घंटे तक हाईवे जाम रहा।
रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में आए 3 Students ने युवक को उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो#Holi #Accidente #fightvideos #viralvideo #twitter pic.twitter.com/qv3rwm4cz6
— Encounter India (@Encounter_India) March 13, 2025
जानकारी देते लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हंसराज (25) का कुछ युवकों के साथ रंग लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 3 युवक हंसराज को खींचते हुए लाइब्रेरी के अंदर ले गए और घेरकर पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने बेल्ट और लात-घूंसों से हंसराज की पिटाई की। इस बीच किसी एक ने उसका गला दबा दिया जिससे वह गश खाकर जमीन पर गिर गया।
हंसराज के फर्श पर गिरने के बाद वहां मौजूद स्टूडेंट उसके आस-पास इकट्ठा हो गए। इस दौरान पिटाई करने वाले तीनों युवक भी वहीं थे। एक महिला हंसराज को बार-बार होश में लाने का प्रयास कर रही है। इस बीच उसने तीनों युवकों को फटकार भी लगाई। जब हंसराज होश में नहीं आया तो मारपीट करने वाले तीनों युवक वहां से भाग गए। अचेत अवस्था में अन्य स्टूडेंट उसे लालसोट के सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।