ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के युवा नेता अरुण कौशल द्वारा गत दिनों पोर्टल पर शिकायत के जवाब में भारतीय रेलवे का कहना है कि टर्मिनल सुविधाओं की कमी के कारण “ऊना हिमाचल” स्टेशन तक इन दोनों ट्रेनों का विस्तार परिचालन रूप से संभव नहीं है।
इस के बाद अरूण ने कहा कि इन दोनों ट्रेनों के ऊना से चलने से महाराष्ट्र और मुम्बई के यात्रियों को लाभ मिलता ही साथ ही साथ राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलता। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के विस्तार के लिए हिमाचल से राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और सिकंदर समेत कई समाजिक संगठनों ने समय समय पर माँग उठाई हैं।
उन्होंने कहा कि वे इस जानकारी को दोनों सांसदों से साझा करेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वे इस मुद्दे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा करें ताकि ट्रेनों के विस्तार से क्षेत्र की जनता को लाभ मिले।