पटनाः अपने नानी-नाना के घर गए युवक की गला दबाकर हत्या होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद अपराधी मृतक के शव को रेलवे ट्रैक के नजदीक फेंककर फरार हो गए।
जानकारी मुताबिक, रविवार की सुबह लोगों ने पटना के पुनपुन में सूर्य मंदिर रेलवे ट्रैक के नजदीक एक युवक का शव देखा। युवक के शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुनपुन थाने को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच मृतक की पहचान संतु कुमार के रूप में हुई है, जो परसा थाना क्षेत्र के इतवारपुर का रहने वाला था।
संतु कुमार यहां नानी के घर आया हुआ था। सिंटू कुमार की हत्या क्यों और किसके द्वारा की गई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के माध्यम से भी जांच शुरू कर दी है। मसौढ़ी अनुमंडल के डीएसपी 2 कन्हैया सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।